महिला व पुरुष अधिवक्ताओं का ड्रेसकोड लागू
।।।वेबसाइड पर भी केस की अगली पेशी की तारीख जाना जा सकता है।।।
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आदिल खान
लखीमपुर खीरी। सिविल जज सीनियर डिवीजन / प्रसचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि हाईकोर्ट व जिला जज के निर्देश के तहत कोरोना ओरेंज जोन तक पुरुष अधिवक्ता बैंड सफेद शर्ट व पैंट पहन कर कोर्ट आएंगे। महिला अधिवक्ता सफेद बैंड व सोबर ड्रेस पहन कर अदालत आएंगी।जिले की 15 अदालतें विधिवत कार्य कर रही हैं। इनमें जिला जज , प्रधान न्यायाधीश परिवारी वाद, अपर जिला जज द्वितीय/ विशेष न्यायाधीश एससी एसटी ऐक्ट, अपर जिला जज तृतीय / विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट, अपर जिला जज चतुर्थ / विशेष न्यायाधीश ईसी ऐक्ट, अपर जिला जज षष्टम / विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर अधिनियम, अपर जिला जज एकादशम / लैंगिग संबंधी अपराध अधिनियम, अपर जिला जज द्वादशम / विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की अदालत कार्य करेंगी। वाह्य अदालतों में अपर जिला जज मोहम्मदी, अपर सीजेएम / सिविल जज सीनियर डिवीजन मोहम्मदी व सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहम्मदी की अदालत कार्य करेंगी। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीज़न, सिविल जज जूनियर डिवीजन , न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालते भी कार्य कर रही हैं। पेशी की तारीख जिला कोर्ट्स की वेबसाइड पर मालूम हो सकती है। 9455369542, 9452307826 पर भी कार्यप्रणाली के बारे में मालूम किया जा सकता है।


Ok
ReplyDelete