छह कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रशासन द्वारा सभी कन्टेनमेंट जोनों में मेडिकल टीमों का गठन किया




*न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आदिल खान*

लखीमपुर खीरी।सोमवार को कोविड-19 के नये संक्रमित पाये गये प्रवासी श्रमिकों के दृष्टिगत जनपद में छह कन्टेनमेंट छं घोषित करते हुए प्रशासन द्वारा सभी कन्टेनमेंट जोनों में मेडिकल टीमों का गठन किया गया और गठित मेडिकल टीमों द्वारा तय की गई सभी छह जोनों कुल 26 मेडिकल टीमों द्वारा फील्ड में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में सघन भ्रमण कर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 1426 घरों में आवासित 9003 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया एवं संधिग्धों को जांच के लिए भेजा गया। एहतियात के तौर पर प्रशासन सभी छह जोनो में सभी गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखी जा रही है। इस दौरान सभी जोनों में स्क्रीनिंग के दौरान सभी को अपने एवं समाज के हित में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी गई।

जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-
1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जगसड़ नकहा) - 0 (वर्तमान में-0)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 0 (वर्तमान में-07)
3. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-40)
4. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 0
5. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 28
6. होम क्वारेंटाइन - 16016
7. भेजे गये सेंम्पल - 83
8. कुल भेजे गये सेंम्पल - 1508
9. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 1268 (1234 निगेटिव)
10. अप्राप्त रिपोर्ट - 240
11. कुल पाजीटिव केस - 35
12. इलाज के उपरांत स्वस्थ हुए रोगी - 05
13. वर्तमान कोविड-19 संक्रमित एक्टिव केस - 30


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति