दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन’


05 जुलाई तक तीन प्रतियों में मांगे प्रस्ताव

न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, किशन कश्यप

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसंबर को दिव्यांग ताकि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों दिव्यांगजन संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिसके अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा निर्धारित समय अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्रों का प्रारूप भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट ूूूwww.disabilityaffairs.gov.in  से प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति दिव्यांग संस्था अथवा स्वैच्छिक संगठन राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखीमपुर खीरी को दिनांक 5 जुलाई 2020 तक उपलब्ध कराएं निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-

1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जगसड़ नकहा) - 0 (वर्तमान में-0)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 0 (वर्तमान में-04)
3. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-24)
4. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 1
5. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 33
6. होम क्वारेंटाइन - 0
7. भेजे गये सेंम्पल - 125
8. कुल भेजे गये सेंम्पल - 1727
9. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 1482 (1444 निगेटिव)
10. अप्राप्त रिपोर्ट - 245
11. कुल पाजीटिव केस - 40
12. कुल ठीक हुये रोगी - 5
13. वर्तमान कोविड-19 संक्रमित एक्टिव केस - 35


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति