रहरिया चौकी स्टाफ को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं षड्यंत्र कारी
*मुखबिर पर प्राणघातक हमला रचे जा रहे हैं तरह तरह के षड्यंत्र जबकि लाक डॉउन में लोगों का दर्द बांटते वह चौकी इंचार्ज*
*पत्रकारों को सम्मानित करना कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी भोजन देने वाला लोगों को रास नहीं आ रहा*
*न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा/सिदाकत मंसूरी*
लखीमपुर/मोहम्मदी/खीरी। किसी की सफलता या न्यायपूर्ण कार्यशैली सबको रास नहीं आती लग जाते हैं।दिल में राम बगल में छुरी वाली निति पर चलने वाले लोग ऐसा एक मामला रेहरिया चौकी के अंतर्गत का यह है की अवैध शराब का कारोबार चलाने के चक्कर में एक युवक मुखबिर पर बना रहा नाजायज दबाव बना कर पुलिस पर अश्लीलता की घटना लिखने का षड्यंत्र रच कर बना रहा है। जबकि चौकी द्वारा उक्त लड़की द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि दबिश के दौरान बनाए विडियो मे साक्ष्यों के आधार पर इस वीडियो में उक्त लोग यह बता रहे हैं कि मकान बनाया जा रहा था और दूसरी तरफ यह बताया जा रहा है किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जो शराब बनाते हुए पकड़े गए जिससे प्रतीत होता है उन लोगों का शक मुखबिर पर गया और मुखबिर पर कर दिया प्राणघातक हमला मुखबिर को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि उसके पूरे जिस्म पे निशान पड़े हुए हैं। और उक्त लोगों ने घर की एक लड़की व कुछ विरोधी लोगों से मिलकर पूरी चौकी को बदनाम करने का खेल खेला है जो अनर्गल असत्य है चौकी इंचार्ज न्याय के पुजारी हैं। वह न्याय पूर्ण कार्य करते हैं लाक डाउन से लगातार गरीब, असहाय, बेबस, विधवा , दिव्यांग की मदद अपनी टीम वह कुछ समाजसेवी संगठन से मिलकर कर रहे हैं जो लोगों को रास नहीं आ रहा यह खुद तो किसी के काम नहीं आते और काम आने वालों के आगे रोड़े अटका रहे हैं। इस प्रवृत्ति के लोग समाज के लिए घातक हैं। इस बाबत जब चौकी इंचार्ज मनीष पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप सभी के आशीर्वाद से जब से मैंने नौकरी की शुरुआत की है। ईश्वर से यही कामना करता हूं। की मुझसे कोई निर्दोश आदमी ना फंसे और यह ऊपर वाले का आशीर्वाद है कि मैं प्रत्येक एविडेंस अपने पास रखता हूं। इस प्रकरण की भी पूरी जांच पड़ताल की इसे मैंने बड़ी गंभीरता से लिया जिससे यह उस व्यक्ति के घर की लड़की है जो अश्लीलता का आरोप लगा रही है। जो वीडियो में कह रही है घर बन रहा है मेरे घर में शराब नहीं है और फिर कह रही है कि किसी ने सूचना दे दिया इसी बात को लेकर इसी लड़की के भाई ने एक दिन और इस लड़के से कहासुनी की थी और उस दिन मारपीट की घटना को यह मोड़ दे दिया , जिसको यह आरोपित कर रहे हैं। वहीं मुखविर था जिसने अवैध शराब पकड़वायी थी इसी लड़की के घर से और इसके पिता के खिलाफ मुकदमा लिखाया था मुकदमे के सारे साक्ष्य हैं जो दिनांक 24/04/2020 को मुकदमा लिखाया गया था लड़की एक वीडियो में कहते नजर आ रही है कि किसी ने सूचना दे दी और पहले कह रही है मेरे घर में शराब नहीं है। घर में काम चल रहा है अब आप इस वीडियो को भी देखें इन साक्ष्यों का संकलन इन सारे वीडियो और सारे एविडेंस में कहीं बताया जा रहा है। कि मकान बन रहा है कहीं बताया जा रहा है शराब की किसी ने सूचना दे दी जो पकड़े गए कुल मिलाकर पूरे प्रकरण में स्थिति यह है की चौकी इंचार्ज को बदनाम कर कुछ लोग सियासत की रोटी सेंकने में लगे हैं। हम कुछ नहीं करेंगे तुम करोगे तो तुम्हारी टांग में रोड़े अटका देंगे इस तरह की सोच वालों के शिकार चौकी इंचार्ज मनीष पाठक हुए लेकिन वह निर्दोष हैं। वह समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने चौकी इंचार्ज के साथ-साथ क्षेत्र की जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। जो लोगों को रास नहीं आ रही है।




Comments
Post a Comment