विधायक ने गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार एवं मास्क का वितरण किया





न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुश्री सुनहरा/अख्तर अली।



लखीमपुर-खीरी।विकास क्षेत्र नकहा के गांव पनगीखुर्द में सदर विधायक ने गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार एवं मास्क का वितरण किया गया।वहीं कोविड़-19 के बचाव की जानकारी भी दी गयी।गांव पनगीखुर्द में सदर विधायक योगेश वर्मा ने शोसल डिस्टेसिंग का ध्यान रखकर गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार व मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी डांक्टर पूजा त्रिपाठी ने कोविड़-19 के बचाव के बारे में महिलाओं को जानकारी दी।पुष्टाहार व मास्क के वितरण के दौरान संदीप कुमार मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह,मुख्य सेविका ऊषा देवी,मंजू दुबे,ग्राम प्रधान अनिल कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी प्रिया वर्मा,रोजगार सेवक अवधेश गौड़,जय देवी,अनीता देवी आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति