पालिका के पूर्व चेयरमैन ने किया पुलिस का सम्मान
*पलिया मेला सिंह चौराहे पर पूर्व चेयरमैन केबी गुप्ता ने पुलिस टीम का सम्मान किया*
*न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला*
पलियाकलां-खीरी। लॉक डाउन में कुछ राहत मिलने को लेकर सीओ राकेश नायक ने शराब की दुकानों के अलावा बाजारों में पुलिस का पहरा बिठा दिया जिससे कोई लापरवाही न बरत सके। पुलिस सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक गश्त करती रही। पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए शहर के मेला सिंह चौराहे पर पूर्व पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता, व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद शहरवासियों ने सीओ राकेश नायक, कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला, पूति निरीक्षक आनंद सिंह, चौकी इंचार्ज उदय भान यादव सहित पुलिस कर्मियों पर फूलों की बारिश करने के साथ माला पहनाकर सम्मान किया। पुलिस टीम ने सभी शहरवासियों का आभार जताया।



Comments
Post a Comment