जिला ग्रीन जोन में शामिल होते ही पुलिस सतर्क फ्लैग मार्च कर लोगों को कर रही है जागरूक
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुनहरा/सिदाकत मंसूरी
मोहम्मदी खीरी।कोरोना संक्रमण फैलने के कारण देश में लाक डाउन के चलते जनपद लखीमपुर खीरी का सुखद समाचार ग्रीन जोन ने पहुंचने पर आज पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तेज घूप की परवाह न करते हुए मोहम्मदी के विभिन्न महत्वपूर्ण सडको तथा सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से बेवजह निकलने घूमने के लिए मना किया इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने किया* उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि करौना बायरस पर जीत हासिल करने के लिऐ सभी का सहयोग जरूरी है और सहयोग करते हुऐ शासन की गाइड लाइन का पालन करे, बेवजह घूमने का प्रयास बिल्कुल ना करें तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पूरे नगर का भ्रमण पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस लाक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से किया गया तथा सभी से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगा कर चलना तथा दुकानों पर भीड़ भाड़ न लगाने का एक बार फिर अनुरोध किया गया है।उन्होंने कहा जब पुलिस और प्रशासन के लोग इतनी तेज धूप में पैदल निकल कर इस लाक डाउन के पालन कराने के लिए प्रयासरत हैं तो आप भी इसमें सहयोग करें जो लोग लगातार समझाने के बाद उनकी समझ में नहीं आ रहा है तो ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा चुका है शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए मजबूर बस शक्ति करना ही पड़ेगी वहीं उन्होंने बताया आठ कोबरा को मोहम्मदी की 8 मुख्य मार्गों पर इसके लिए लगाया गया है इस फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,कानून व्यवस्था प्रभारी सत्य प्रकाश यादव ,एसएसआई अमरनाथ राय, सहित सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment