पहले अतिक्रमण करने पर रहता था ध्यान अब खुद अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं श्रीमान
*न्यूज खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा/मुशीर*
लखीमपुर खीरी। कोविड-19 के चलते घोषित हुए लाख डाउन को 1 महीने से भी अधिक समय बीत गया है अब व्यापारियों के सामने भी आर्थिक संकट आने लगा है अब जब अपना शहर ग्रीन जोन में आ गया है तो प्रशासन ने कई तरह की सहूलियतें भी देने का मन बनाया है शहर के खपरैल बाजार में अतिक्रमण के चलते सड़कों पर निकलने की भी जगह नहीं होती है प्रशासन ने इसे देखते हुए खपरैल बाजार को नहीं खोलने का निर्णय लिया संकरी गलियों में भीड़ बढ़ने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है प्रशासन की इस मंशा को समझ कर व्यापारियों ने शनिवार को इस उम्मीद के साथ कि यदि अतिक्रमण हट जाए तो प्रशासन खपरैल मार्केट खोलने की भी अनुमति दे सकता है। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने का अतिक्रमण शनिवार को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने दुकानों के सामने बने पक्के चबूतरे भी तोड़ दिए। शाम तक खपरैल बाजार की जो सड़कें पहले संकरी दिखती थीं वे चौड़ी दिखने लगी। एक महीने से बंदी से बेहाल व्यापारियों को उम्मीद है कि अब शायद प्रशासन खपरैल बाजार को भी खोलने का विचार करे।


Comments
Post a Comment