संभावित बाढ़ से निपटने के लिए डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, तय हुई रणनीति
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को वर्ष 2020-21 की सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी में गठित की गई स्टीयरिंग गु्रप की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के आरम्भ में अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड राजीव कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिले की बाढ़ से निपटने के लिए बनाई गई योजना को प्रस्तुत कियां।
शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष संभावित बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग गुप्र की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने कहा संभावित बाढ़ से निपटने और रणनीति बनाने के लिए आज की यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। उन्होनेें कहा कि प्रत्येक क्षेत्रों में गोताखोरो को सूचीबद्ध कर लिया जाय और इन्हें आवश्कतानुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाय। जिससे आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब उन्हें प्रभावित स्थलों पर भेजा जा सके। इस दौरान फैलने वाले रोगों से निपटने के लिए कमर कसने के लिए निर्देशित किया और सांप कटाने की चिकित्सा हेतु भी आवश्यक प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अभी से भूसें की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर दिक्कत न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड, जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश पटेल, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी योगेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment