होमगार्ड का फोटो वायरल होने से सिपाही को किया गया लाइन हाजिर
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आशीष कुमार तिवारी
गोला गोकर्णनाथ खीरी।थाना हैदराबाद क्षेत्र की पीआरवी 2872 पर सोते हुए होमगार्ड का फोटो वायरल होने से सिपाही को किया गया लाइन हाजिर पुलिस की इस तरह की कार्यशैली की लोग कर रहे अवहेलना बता दे कि मंगलवार को गोला बाईपास पर पीआरवी 2872 गाड़ी खड़ी थी जिसपर होमगार्ड राजपाल सो रहा था उसी समय किसी ने सोते हुए होमगार्ड का फोटो खींच कर वायरल कर दिया जिसके सिपाही शशिकपूर को लाइन हाजिर कर दिया गया जबकि गाड़ी में केवल होमगार्ड ही था और सिपाही शशिकपूर बाहर ड्यूटी कर रहा था लेकिन पुलिस विभाग ने बिना जांच किये ही बेकसूर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो ने बताया कि सिपाही शशि कपूर बहुत ही ईमानदार है और अपनी ड्यूटी पर सदैव मौजूद रहते है जिस कारण उसे पुनः वापस ड्यूटी पर बुलाया जाय।



Comments
Post a Comment