चिकित्सकीय मानकों को दरकिनार करके गैर अनुभवी लड़कियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती थी



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शिशिर शुक्ला


निघासन खीरी। क्षेत्र के ढखेरवा चौराहे पर स्थिति दो अस्पतालों के संग ये दोनों अस्पताल अपनी चरम सीमा पर अनैतिक कमाई कर रहे थे और डग्गामार ढंग से संचालित थे।इन दोनों अस्पतालों का ठेका  में क्षेत्र के कई ठेकेदारों ने अपनी जिम्मेदारी पर ले रखा था। लेकिन कानून के हाथ इनके गिरेबाँ तक जा पहुँचे जिसका पर्दा धौरहरा के एसडीएम ने खोला और इनकी अनैतिक कमाई के खेल पर विराम लगा दिया। गैर अनुभवी,बगैर डिग्री धारक डॉक्टरों द्वारा संचालित  अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमा सहित एसडीएम ने छापेमारी की जिसमे अनेको खामियां पाई गई ।ढखेरवा चौराहे की धौरहरा रोड धुंआधार नामो से पहचाने जाने वाले दो अस्पताल भारती हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल जो बाहर से बेहतरीन तरीके सुसज्जित है और भीतर से खामियों की गठरी दाबे हुए है।इन फर्जी हॉस्पिटल की तरफ स्वास्थ्य महकमे सहित एसडीएम धौरहरा ने रुख मोड़ दिया और अवैध रूप से चल रहे दोनों अस्पतालों को चिकित्सकीय मानकों की अनदेखी एवं गंभीर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया इस दौरान थाना प्रभारी निघासन भानुप्रताप सिंह और अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है ।एसडीएम के निरीक्षण में पाया गया कि जिस डॉक्टर की डिग्री पर ये अस्पताल फल फूल रहा है उनका कहीं अता पता भी नही और उनके ही नाम पर स्वास्थ्य संबंधी मरीजो की देखरेख कोई और कर रहा है नर्स भी नही है ।क्षेत्र में बहुचर्चित अस्पताल की खामियां कई बार अखबार की सुर्खियां बनकर सामने आई है ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहाँ सभी चिकित्सकीय मानकों को  दरकिनार करके गैर अनुभवी लड़कियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती थी।एसडीएम ने भारती हॉस्पिटल में पड़ताल की  जिसमे पांच दिन पूर्व एक महिला की सिजेरियन ऑपरेशन करके डिलीवरी की गई थी और वो मौजूदा हालातो में पैसा ना दिए जाने की वजह से कैद करके रखा गया था। एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाकर पूरे हॉस्पिटल में लोगों की तलाश की  जिसमें एक हॉस्पिटल में चपरासी मौजूद था और दूसरे हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर जिसे फटकारते हुए महिला की पीड़ा पर एसडीएम ने एम्बुलेंस बुलवाई और महिला सीएचसी रमियाबेहड़ भर्ती कराया उसके बाद अस्पताल को तुरंत सील कर दिया । छापेमारी के दौरान मौके पर एक युवक ने बयान देकर बताया कि साहब हम तो सिर्फ सैम्पल लेकर जांच करते है ।इसी के साथ बिजली बिल का चिठ्ठा खंगाला तो उसमें भी कोताही हुई थी घरेलू बिजली के बिल पर सारे अस्पताल के कामकाज चल रहे थे।




Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति