घर में घुसकर बालिका का अपरहण करने वाले चार दरिंदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज




न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सिदाकत मंसूरी

मोहम्मदी खीरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार को रात एक बालिका को घर में घुसकर अश्लील हरकत और अपहरण करने का असफल प्रयास किया गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई  पुलिस ने चार लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी स्थान मोहल्ले में लगातार एक युवक लगभग दो महीने से एक युवती को प्रताड़ित करते आ रहा था गुरुवार की रात लगभग 11:00 बजे  लड़की घर पर थी तभी यह शातिर  घर में घुसा तथा अपने सहयोगियों को बाहर ही खड़ा कर दिया घर में घुसकर बालिका को खींचकर तयशुदा जगह पर ले जाने की योजना जो सूत्रों के मुताबिक बना रखी थी बालिका घर में चिल्लाई तो शोर सुन आसपास के लोग जाग गए किसी तरह से बालिका  उन वहसी दरिंदों के हाथों से बची खबर जंगल में आग की तरह फैल गई मीडिया द्वारा खबर सुन तत्काल मौके पर पहुंचकर बालिका को सुरक्षित थाने पहुंचाया जहां बालिका ने घटी घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दिनांक 22 मई 2020 को नामजद मुकदमा 0357/2020 धारा 452,354,323,504,506 में दर्ज किया है चर्चा है की आस-पड़ोस के लोग अगर न जान पाते तो बहुत बड़ी घटना बालिका के साथ घट सकती थी अब मामला यह है। पकड़े गए लोग भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले मामूली नहीं होंगे वह अपने को बचाने का भरपूर प्रयास करेंगे और कर भी रहे हैं रची जा रही है साजिश किस तरह से क्रास एफ आई आर दर्ज करा कर मामला बराबर कर सुला किया जाए बताते चलें पकड़े गए लोग अपने आप को तथाकथित पत्रकार बताकर अपनी निडरता का सबूत दे रहे हैं और यह बता रहे हैं कि पत्रकार होकर वह जो जी चाहे वह कर ले जो उचित नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति