मिल डायवर्जन रोड पर खरीदारों की भारी भीड़ के चलते लगा जाम



*न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस आशीष कुमार तिवारी*

गोला गोकर्णनाथ खीरी। नगर में लागू लाक डाउन के दौरान तीसरे दिन मिल से मेला मैदान जाने वाले मिल  डायवर्जन रोड के बीचो-बीच बाइकों की लगी कतार के कारण लगे जाम से लोगों में अफरा तफरी मची रही और सोशल डिस्टेंसरी की उड़ी धज्जियां।मालूम होगी लाकडाउन में दुकानदारों को दी गई छूट के चलते  दुकानों के सामने खरीदारों को अपनी मोटरसाइकिलों को दुकानों के आगे खड़ी करने के स्थान पर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल पार्किंग की अनुमति दी गई थी। इसी के चलते उल्टा की गाड़ी खड़ी होती तो बेतरतीवतरीके से मोटरसाइकिल रोड पर खड़ी कर लोग खरीदारी में जुट गए। चूंकि मेला मैदान में किराना मार्केट कपड़ा मार्केट रेडीमेड तथा हल्दी मिर्जा पीसने वाली चक्कियों आदि की मार्केट होने के कारण काफी भीड़भाड़ रहती है। लॉक डाउन मैं छूट दिए जाने के तीसरे दिन खरीदारों की उमड़ी भीड़ के चलते जाम की स्थित बन गई। मालूम हो कि प्रशासन द्वारा बीचों बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने की दी गई अनुमति अनुवाद से लोग खरीदारी की आपाधापी में बेहिसाब मोटरसाइकिल खड़ी कर देने के कारण जाम की स्थित ही नहीं बनी बल्कि सोशल डिस्टेंसरी उड़ती रही धज्जियां।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति