ब्लॉक कुंभी गोला क्षेत्र के असहाय ग्रामीण परिवारों को एक माह का राशन दिया गया


न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, आशीष कुमार तिवारी


गोला गोकर्णनाथ खीरी। वैश्विक महामारी कोराना वायरस द्वारा उत्पन्न संकट के दौरान प्रवासी व असहायों व गरीबों की मदद करने का बीड़ा राजनीति से ऊपर  उठते हुए मानवता  की सेवा कर मिशाल पेश करते हुए डा प्रीति वर्मा कोरोना संकट काल को  लगातार मुहतोड़ जबाब दे रही है।
प्रदेश भर में असहायों की मदद करती आ रही डॉ प्रीति वर्मा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी की एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक होने के साथ साथिया फाउंडेशन के बैनर तले आज ब्लॉक कुंभी गोला क्षेत्र के गांव बेहडा मुल्तानपुर के आसपास के गाँव, मजरों से वंचित समुदाय, अप्रवासी परिवारों को चिन्हित कर 100 से ज्यादा परिवारों को एक माह का भरपूर राशन दिया गया। डॉ प्रीति ने बताया कि वितरण की गई राशन किट में 25 किलो चावल,   5 किलो दाल , 5 किलो सोयाबीन बरी , एक किलो नमक , 2 लीटर तेल,चाय, हल्दी, धनिया ,मसाले का तैयार पैकेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि पोषण का सीधा संबंध व्यक्ति के स्वास्थ्य से होता है और यह करोना संकट व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य से टाला जा सकता है। अमूमन एक परिवार में 4 से 6 सदस्य होते हैं अतः इस क्रम में आज के वितरण से 400 से 600 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। वितरित की गई राशन किट उन्हें उपलब्ध कराई गई जिनके पास राशन कार्ड नहीं था या किन्ही विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे थे।इस वितरण की शुरुआत सेवानिवृत्त  प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा  के शुभ हाथों से रुकमणी चौधरी  मीरा आदि सैकड़ों महिलाओं मैं वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम गोला अखिलेश यादव, प्रभारी हैदराबाद सुजीत कुमार की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिग के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। बीडीसी एडवोकेट विजय वर्मा, अनुराग सिंह सुरेंद्र सिंह राहुल शुक्ला आशुतोष वर्मा प्रियम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति