सरकार ने महिला जनधन खातों में भेजी आर्थिक मदद
।।।खातों से धन आहरण के संबंध में एसडीएम ने दी जानकारी।।।
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन (अनलॉक वन) की व्यवस्था लागू है। यद्यपि सभी आवश्यक सेवाएं चालू है। बैंकिंग सेवा भी उनमें से एक है, पिछले माह की तरह इस माह में भी लोगों की मदद के लिए सरकार महिला जनधन खातों में धन का प्रेषण कर रही है। जिसे निकालने के लिए शाखाओं में एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर अत्यंत भीड़ होने की संभावना है। जिससे सुरक्षा कवच टूट सकता है। प्राप्त सूचना के अनुसार खातों में धन प्रेषण के उपरांत निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही खातों से धन आहरण हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिन खातों की अंतिम अंक 0 एवं 1 है उन्हें 5 जून, अंतिम संख्या 2 एवं 3 उन्हें 6 जून, अंतिम अंक 4 एवं 5 उन्हें 8 जून, अंतिम अंक 6 एवं 7 उन्हें 9 जून, अंतिम अंक 8 एवं 9 उन्हें 10 जून को उनके खातों से धन आहरण करने की व्यवस्था की गई है।


Comments
Post a Comment