जो कृषक धान की नर्सरी डाल चुके हैं उनको नर्सरी में पानी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी



न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, आदिल खान

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में अरब सागर में उत्पन्न चक्रवात ‘‘निसर्ग’’ के कारण हो रही बारिश कृषकों के लिए लाभदायक है। जनपद की मुख्य फसल गन्ना के लिए यह बारिश अत्यंत लाभप्रद है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि गन्ना की फसल में यूरिया का छिड़काव अभी कर लें ताकि फसल की बढ़वार अच्छी हो सके एवम इससे गन्ना में एक सिंचाई की बचत हो सकेगी। जो कृषक धान की नर्सरी डाल चुके हैं उनको नर्सरी में पानी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा  जिन किसानों ने अभी नर्सरी नहीं डाली है उनको नर्सरी के लिए खेत की तैयारी में सहायता मिलेगी। यह बारिश फलों जैसे आम, लीची, केला, अमरूद के लिए भी सिचाई का कार्य करेगी। 
उन्होनें बताया कि वर्तमान में इन फसलों में फलत हो रही है जिसके कृषकों को प्रत्येक 15 दिन में हल्की सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है। कृषकों को एक सावधानी रखने की आवश्यकता है कि वे यदि खेतों में कहीं अतिरिक्त पानी जमा हुआ है तो उसे तत्काल निकाल दें।


Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैलानी का किया गया निरीक्षण

ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी, खराब मौसम की स्थिति और सूखा जैसे कारण गरीबी को बढ़ाते हैं अमित सिंह रावत

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति