Posts

Showing posts from May, 2020

ग्राम परसा में ऑपरेशन चतुर्भुज योजनार्न्तगत जागरुकता अभियान में सम्मिलित होकर लोगों को जागरुक

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, राघवेन्द्र प्रताप कुशवाहा लखीमपुर-खीरी। अपर पुलिस महानिदेशक , लखनऊ जोन, लखनऊ का जनपद खीरी भ्रमण कार्यक्रम रहा। इस दौरा द्वारा जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  खीरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसा में ऑपरेशन चतुर्भुज योजनार्न्तगत जागरुकता अभियान में सम्मिलित होकर लोगों को जागरुक किया गया तथा ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया। साथ ही कोरोना वायरस के दृष्टिगत ग्राम निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  तत्पश्चात थाना खीरी का निरीक्षण कर सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। तदोपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन के सैनीटाइजेशन कार्यं भी निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन सभागार खीरी में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी के साथ जनपद के समस्त प्रशासनिक व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग कर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आगामी...

कोरोना संक्रमण 60 रिपोर्ट में 48 निगेटिव 12 पाज़िटिव आई

Image
न्यूज  खी री  एक्सप्रेस, विष्णु गोपाल दीक्षित लखीमपुर खीरी। शनिवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 60 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 12 पॉजिटिव और 48 नेगेटिव है।* *जिसमें चार पॉजिटिव व्यक्ति, पूर्व में  पॉजिटिव आए प्रवासी श्रमिक परिवारी जन है और हिदायत नगर के निवासी हैं। यह सभी डायट राजापुर में क्वॉरेंटाइन में है* *6 पॉजिटिव व्यक्तियों में 01 पॉजिटिव प्रवासी श्रमिक है शेष उसके परिवारी जन है जो नौरंगाबाद के निवासी हैं। यह सभी डायट राजापुर में क्वॉरेंटाइन में है।* *एक पॉजिटिव प्रवासी श्रमिक जो मुंबई से आया है और ग्राम ढखेरवा नानकार, निघासन का निवासी है।यह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निघासन में क्वॉरेंटाइन में है।* एक पॉजिटिव प्रवासी श्रमिक मुंबई से आया है और फूलबेहड़ का निवासी है।यह होम क्वॉरेंटाइन में है।

*चंदन साहनी को मिर्जापुर प्रभारी बनाए जाने पर 'हर्ष'*

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,मयंक कश्यप जनपद वाराणसी।कोरोना महामारी में अत्यन्त गरीब  व जरूरतमंदो की भरपूर मदत और जनसेवा में रात दिन जुटे रहने वाले अदलपुरा निवासी चंदन साहनी को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव सिंह 'हैप्पी' द्वारा चंदन साहनी को मिर्जापुर प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है और चंदन साहनी से आशा जताई गई कि इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और पूर्णनिष्ठा के साथ समाज में दबे कुचले वर्ग के लोगों की हर संभव मदद करेंगे। इस क्रम में चंदन साहनी को बधाई देने वालों में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश महासचिव ओ पी कश्यप,युवा फाउडेंशन प्रेसिडेंट सीमा चौधरी,सारथी फाउडेंशन प्रेसिडेंट हरिनाथ सिंह,ह्यूमन राइट् सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र सिंह,सुदर्शन न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता प्रशान्त सिंह,आज अखबार संवाददाता मयंक कुमार,इंडियन पॉलिटकल एक्शन टीम के फाउंडर और पत्रकार कुमार साहिल,रामनगर युवा सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कश्यप,रणधीर सिंह,संजय सिंह,पवन साहनी,सुमित साहनी,काशी क्षेत्र मध्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष राके...

घर में घुसकर बालिका का अपरहण करने वाले चार दरिंदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सिदाकत मंसूरी मोहम्मदी खीरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार को रात एक बालिका को घर में घुसकर अश्लील हरकत और अपहरण करने का असफल प्रयास किया गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई  पुलिस ने चार लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी स्थान मोहल्ले में लगातार एक युवक लगभग दो महीने से एक युवती को प्रताड़ित करते आ रहा था गुरुवार की रात लगभग 11:00 बजे  लड़की घर पर थी तभी यह शातिर  घर में घुसा तथा अपने सहयोगियों को बाहर ही खड़ा कर दिया घर में घुसकर बालिका को खींचकर तयशुदा जगह पर ले जाने की योजना जो सूत्रों के मुताबिक बना रखी थी बालिका घर में चिल्लाई तो शोर सुन आसपास के लोग जाग गए किसी तरह से बालिका  उन वहसी दरिंदों के हाथों से बची खबर जंगल में आग की तरह फैल गई मीडिया द्वारा खबर सुन तत्काल मौके पर पहुंचकर बालिका को सुरक्षित थाने पहुंचाया जहां बालिका ने घटी घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दिनांक 22 मई 2020 को नामजद मुकदमा 0357/2020 धारा 452,354,323,504,506 में दर्ज किया है चर्चा है की आस-पड़ोस क...

युवा संघ भाजपा जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों में खाद सामग्री व सैनीटाइजर का वितरण किया

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मयंक कश्यप। जनपद,वाराणसी/रोहनिया। शुक्रवार को शुभवंती मार्बल्स द्वारा रोहनिया,चांदपुर, केराकतपुर,चंदापुर सहित कई गांवों में जरूरतमंद महिलाओं , दिव्यांगों,विकलांगों के अलावा तमाम राहगीरों को मास्क सैनिटाइजर व राहत सामग्री का वितरण किया गया l इस सराहनिय कार्य मे भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष हेमंत सिंह , चांदपुर मडोली चौकी इंचार्ज  अजय दुबे,भाजपा लोहता मंडल अध्यक्ष सुशील मिश्रा,ग्राम प्रधान चांदपुर आरडी यादव ,जीपीएल सचिव निखिल सिंह,विनोद सिंह डीके सिंह, सहित पूरा जीपीएल टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर लोगो की मदत किये।

मुसलमान भाइयों में बाटी ईद की खुशी

Image
।।सामाजिक कार्यकर्ता लालमनी देवी ने मुसलमान भाइयों में बाटी ईद की खुशी।। न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मयंक कश्यप जनपद,वाराणसी/रोहनिया।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन 4 हो जाने के कारण गरीब व असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है। रोज कमाने खाने वालों की हालत तो ज्यादा ही खराब है। ऐसे में ईद जैसा त्योहार आ जाये तो गरीबों और वंचितों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि ईद मुसलमान भाइयों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। परंतु लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की हालत भी खराब है,लिहाजा देउरा गांव की सामाजिक कार्यकर्ता लालमनी देवी की पहल पर देउरा,पयागपुर,रखौना,बेनीपुर,रूपापुर,कुण्डरियाँ,मोमिनपुर,नई बस्ती,मेंहदीगंज गांवो में मनरेगा मजदूर यूनियन अपने संगठन से जुड़े मुसलमान भाइयों के लिए ईद पर सेवई,चीनी,बेसन,चिप्स,चना,तेल बांटकर इनकी समस्याएं कम करने का प्रयास कर रही है। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि संगठन से जुड़े दस गांवों के सैकड़ो परिवारों को ईद किट वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूर यूनियन लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही वंचित परिवारों में...

86 रिपोर्टों में एक पाज़िटिव 85 निगेटिव

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,मुशीर *लखीमपुर खीरी शुक्रवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 86 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें एक पॉजिटिव और शेष 85 नेगेटिव हैं।*पॉजिटिव प्रवासी कामगार थाने, महाराष्ट्र से आया है और बेलरायां, निघासन का रहने वाला है और वर्तमान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज निघासन में क्वॉरेंटाइन है।* *वही उल्लेखनीय है कि एक अन्य प्रवासी कामगार के 02 पॉजिटिव बच्चे जिन्हें चिकित्सा हेतु एसजीपीजीआई में भेजा गया था, उपचार उपरांत उक्त दोनों बच्चे स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हो गए हैं।* *जिले में अब तक 47 पॉजिटिव केस पाए गए हैं  जिनमें 07  पॉजिटिव केस उपचार उपरांत स्वस्थ हो चुके  हैं। अतः वर्तमान में जनपद में कुल 40 एक्टिव कोविड पॉजिटिव केस है।*

मिशन कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, पर काम कर रही है कांग्रेसी युवाओं की टीम

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,किशन कश्यप लखीमपुर खीरी। मुख्यालय के मोहल्ला शिवपुरी, मोहल्ला भुईपुरवा नाथ, में आज दिनांक 22 मई को पूर्व जिलाध्यक्ष कु०राघवेंद्र बहादुर सिंह की टीम "कांग्रेस सिपाही" सरदार कमलजीत सिंह ,अंजुम कद्र उस्मानी एडवोकेट, अब्दुल कयूम, रवि गोस्वामी ने गरीब मजदूरों को घर घर जाकर राशन किट दिए और उन्हें भरोसा दिलाया जब तक आप लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिलती है तब तक हम बराबर आप के संपर्क में रहेंगे क्योंकि यह मिशन कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन में एवं जनपद के प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में अनवरत चलाया जा रहा है कहीं रसोई तो कहीं भोजन कहीं राशन के और इसके बाद "कांग्रेस सिपाही "जिनके आज तक राशन कार्ड नहीं बने हैं उनसे संपर्क करके एक एक व्यक्ति का राशन कार्...

महिला व पुरुष अधिवक्ताओं का ड्रेसकोड लागू

Image
।।।वेबसाइड पर भी केस की अगली पेशी की तारीख जाना जा सकता है।।। न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,आदिल खान लखीमपुर खीरी। सिविल जज सीनियर डिवीजन / प्रसचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि हाईकोर्ट व जिला जज के निर्देश के तहत कोरोना ओरेंज जोन तक पुरुष अधिवक्ता बैंड सफेद शर्ट व पैंट पहन कर कोर्ट आएंगे। महिला अधिवक्ता  सफेद बैंड व सोबर ड्रेस पहन कर अदालत आएंगी।जिले की 15 अदालतें विधिवत कार्य कर रही हैं। इनमें जिला जज , प्रधान न्यायाधीश परिवारी वाद, अपर जिला जज द्वितीय/ विशेष न्यायाधीश एससी एसटी ऐक्ट, अपर जिला जज तृतीय / विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट, अपर जिला जज चतुर्थ / विशेष न्यायाधीश ईसी ऐक्ट, अपर जिला जज षष्टम / विशेष न्यायाधीश  गैंगस्टर अधिनियम, अपर जिला जज एकादशम / लैंगिग संबंधी अपराध अधिनियम, अपर जिला जज द्वादशम / विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की अदालत कार्य करेंगी। वाह्य अदालतों में अपर जिला जज मोहम्मदी, अपर सीजेएम / सिविल जज सीनियर डिवीजन मोहम्मदी व सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहम्मदी की अदालत कार्य करेंगी। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीज़न, सिविल जज जूनियर डिवीज...

लाखों की साखू व सागौन की लकड़ी बरामद

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,विष्णु गोपाल दीक्षित बेलरायां-खीरी।दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक ने मुखबिर की सूचना पर वनकर्मियों और पुलिस बल के साथ बेलरायां के ग्राम कुशाही में एक घर मे छापा मार कर लाखों रुपए की साखू व सागौन की लकड़ी बरामद की है।दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की बेलरायां रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी चन्द्रभाल ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए है।मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जनपद खीरी को पुन: दूसरी बार ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,विष्णु गोपाल दीक्षित लखीमपुर खीरी। जनपद में इस समय 35 कोरोना संक्रमित केस एक्टिव हैं, जिससे गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लखीमपुर खीरी को पुन: दूसरी बार ऑरेंज जोन में घोषित कर दिया गया। इससे पहले जनपद एक मई को ऑरेंज से ग्रीन जोन में पहुंचा था। शासन ने ग्रीन जोन में आवश्यक सेवाओं समेत बाजार को खोलने के संबंध में मिली छूट में कोई कटौती किए जाने के लिए डीएम को स्वयं निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र किया है डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने लखीमपुर खीरी को ग्रीन से ऑरेंज जोन में रखा है। 21 दिन तक कोई नया केस न मिलने पर जनपद स्वत: ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा। अभी ग्रीन जोन में लागू की गई व्यवस्था के अनुसार संचालित सभी सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बाजार में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हुआ, तो छूट को वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।  डीएम और एसपी ने बाजार का लिया जायजा गुरुवार को जनप...

ब्लॉक कुंभी गोला क्षेत्र के असहाय ग्रामीण परिवारों को एक माह का राशन दिया गया

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, आशीष कुमार तिवारी गोला गोकर्णनाथ खीरी। वैश्विक महामारी कोराना वायरस द्वारा उत्पन्न संकट के दौरान प्रवासी व असहायों व गरीबों की मदद करने का बीड़ा राजनीति से ऊपर  उठते हुए मानवता  की सेवा कर मिशाल पेश करते हुए डा प्रीति वर्मा कोरोना संकट काल को  लगातार मुहतोड़ जबाब दे रही है। प्रदेश भर में असहायों की मदद करती आ रही डॉ प्रीति वर्मा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी की एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक होने के साथ साथिया फाउंडेशन के बैनर तले आज ब्लॉक कुंभी गोला क्षेत्र के गांव बेहडा मुल्तानपुर के आसपास के गाँव, मजरों से वंचित समुदाय, अप्रवासी परिवारों को चिन्हित कर 100 से ज्यादा परिवारों को एक माह का भरपूर राशन दिया गया। डॉ प्रीति ने बताया कि वितरण की गई राशन किट में 25 किलो चावल,   5 किलो दाल , 5 किलो सोयाबीन बरी , एक किलो नमक , 2 लीटर तेल,चाय, हल्दी, धनिया ,मसाले का तैयार पैकेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि पोषण का सीधा संबंध व्यक्ति के स्वास्थ्य से होता है और यह करोना संकट व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य से टाला जा ...

मोहम्मदी में प्रशासन हुआ सख्त

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सिदाकत मंसूरी मोहम्मदी खीरी।लाक डाउन के नियमों का पालन पूरी तरह से कराया जा रहा है जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है बैरिकेडिंग लगाकर और बैरियर बनाकर चेकिंग भी हो रही है तहसील क्षेत्र का लगातार भ्रमण किया जा रहा है लाख डाउन का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है अगर जनता ने दिया साथ तो नहीं बदलेगा कलर और जो भी सरकार की मनसा है उसके अनुरूप और जो अधिकारियों के दिशा निर्देश है उन सभी आदेशों का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है।जनता मेरी अपील को करें स्वीकार करें एसडीएम स्वाति शुक्ला मोहम्मदी खीरी।

मां जानकी रसोई ने अब तक 75 हजार लोगों को कराया भोजन

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सिदाकत मंसूरी मोहम्मदी खीरी।नगर में संचालित मां जानकी रसोई ने लॉक डाउन दौरान से अब तक लगभग 75 हजार जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया है। जानकी रसोई संचालक समाजसेवी शिवम राठौर ने बताया लॉक टाउन के दौरान से अब तक लगभग 75 हजार जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन मां जानकी रसोई पर भोजन उपलब्ध कराया गया। जिसमें कल देर रात लगभग 2 बजे तक गाजियाबाद से पैदल यात्रा कर रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया उनके लिए प्राइवेट वाहन रोककर जनपद तक भेजने की व्यवस्था की जिनके पास पैसा नहीं था उन लोगों का शुल्क देकर भेजने का कार्य किया गया। 17 तारीख तक जिन लोगों का रोजगार प्रारंभ नहीं हो पाया था।उन लोगों को घर तक का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था।18 तारीख से जो भी जरूरतमंद लोग शेष बचे हैं। उनको भोजन प्रत्येक दिन मां जानकी रसोई पर दोपहर एवं शाम को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है।बुजुर्ग दिव्यांग नेत्रहीन लोगों का भोजन अभी भी उनके घर तक पहुंचाने का कार्य जानकी रसोई टीम निरंतर कर रही है।मां जानकी रसोई को जो अब तक स्वतः सहयोग प्राप्त हो रहा है। उसी से संचालन चल रहा है।लखा गुरुद्वारा प्र...

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन’

Image
05 जुलाई तक तीन प्रतियों में मांगे प्रस्ताव न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, किशन कश्यप लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसंबर को दिव्यांग ताकि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों दिव्यांगजन संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिसके अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा निर्धारित समय अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्रों का प्रारूप भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट ूूूwww.disabilityaffairs.gov.in  से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति दिव्यांग संस्था अथवा स्वैच्छिक संगठन राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अपना प्रस्ताव तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी...