Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना संकट से उभरा प्रदेश खुश खबरी , तेजी से ठीक हो रहे लोग

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा लखनऊ।गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थित को लेकर स्वास्थ्य और गह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई . इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हो गए हैं . अभी टोटल रिकवरी रेट 25 . 18 प्रतिशत है , जो 14 दिन पहले 13 . 06 फीसद थी . इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है . यह पॉजिटिव साइन है . डेथ रेट 3 . 2 फीसद है . 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं . देश का डबलिंग रेट बढ़कर 11 दिन हो गया है . डेथ रेट 3 . 2 फीसद है।

लाक डाउन के उलंघन को लेकर पुलिस ने दिखाई शक्ति

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस ,सुनहरा। लखीमपुर खीरी। शहर में लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को पुलिस सख्त रही। पुलिस ने सदर चौराहा से अस्पताल रोड पर इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। साथ ही शहर की कई गलियों में अस्थायी बैरियर लगाए गए। पुलिस की सख्ती से गुरुवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा, लेकिन किराना बाजार भीड़ से गुलजार रहा।बुधवार को शहर के हालात काफी खराब थे। गोला रोड पर मालगाड़ी को लेकर रेलवे क्रॉसिंग बंद होते ही जाम लग गया था। सड़कों पर कार और बाइकें फर्राटा भर रहीं थीं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस सख्त दिखी। सदर कोतवाली पुलिस ने सदर चौराहा से अस्पताल रोड और हमदर्द तिराहा की तरफ बैरिकेडिंग कर दी। नईबस्ती चौराहा से मेन रोड पर निकली गलियों में भी अस्थायी बैरिकेडिंग कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, ताकि बाइक चालक इन रास्तों से बाइक लेकर आ-जा न सकें। इसके अलावा अस्पताल रोड आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। अब दुकानदार भी कार व बाइक लेकर इस रोड पर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उधर पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। ब...

प्रयागराज से खीरी पहुंचे 235 बच्चों से की डीएम ने की मुलाकात

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन । मेडिकल चेकअप व भोजन कर अपने घरों को रवाना हुए बच्चे पूरी सतर्कता के साथ घर पर ही रहें 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन: डीएम। लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगर के पाल इंटरनेशनल स्कूल में छह बसों के माध्यम से जनपद प्रयागराज से आए 235 बच्चों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने अपने सम्मुख ही उन सभी को जलपान करवाया और कहा कि आप सभी आने वाले कल का भविष्य है इसलिए अपने और समाज के हित में अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन रहेंगे। आगामी 28 दिनों तक आप अपने घर में भी अपने परिवारजनों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए पूरी सतर्कता बरते हुए अलग निवास करेंगे और बुखार, खांसी, जुकाम एवं श्वास लेने में दिक्कत की शिकायत पर प्रशासन को तत्काल सूचित करेेगे।उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि आए हुए बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष़ ध्यान रखा जाए और बिना चिकित्सीय जांच के किसी भी छात्र को उनके घर कदापि न भेजा जाए।  इस मौके पर सभी बच्चों ने अपने मोबाइल ...

डीएम ने की पंचायत विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से वीडियो काफ्रेन्सिंग, दिये निर्देश

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ ही जिले के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ वीडियों काफ्रेन्सिंग की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के दौरान डीएम ने अपूर्ण शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराने, शौचालय की फोटो क्लोडिंग, ग्राम निधि खातें में शेष धनराशि का नियमानुसार लाभार्थियों के खातों में अन्तरण, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण सहित ग्राम स्तर पर अधूरे अन्य कार्यो में तेजी लाने जैसे अन्य अहम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि अधूरे शौचालयों को तत्काल पूर्ण कराया जाय और शौचालय की फोटो यथाशीघ्र अपलोड कराई जाय। ग्राम पंचायतों की ग्राम निधि में अवशेष धनराशि को नियमानुसार लाभार्थियों के खातों में अन्तरित करके उनकी रिर्पोट जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर पर उन्हें भेजवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि लाॅकडाउन के दौरान ग्राम स्तर पर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों का गुणवत्तायुक्त निर्माण यथाशीघ्र कराया जाय, इस कार्य में ...

डीएम का प्रयास रंग लाया ओडीओपी में शामिल हुआ गुड़ उत्पाद’

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर ओडीओपी कार्यक्रम में शामिल होने पर लगेगें जिले के गुड़ उद्योग को पंख लखीमपुर खीरी। 30अप्रैल को जनपद वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर लगातार शासन स्तर पर निरन्तर प्रयास कर रहे डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का प्रयास आखिर रंग लाया। इसी का नतीजा रहा कि शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ कार्यक्रम के अन्र्तगत जिले के वर्तमान मेें चयनित ओडीओपी उत्पाद जनजातीय शिल्प (ट्राइबल क्राफ्ट) के साथ ही अतिरिक्त उत्पाद गुड़ को भी सम्मिलित कर लिया गया। यह निर्णय आते ही जिले के गन्ना उत्पादकों व गुड़ उद्यमियों में खुशी की लहर दौड गई।  जिले के ‘‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’’ के तहत अतिरिक्त उत्पाद के रूप में गुड़ का चयन हुआ है। शासन ने गुड़ उद्योग पर मुहर लगा दी है। गुड़ उद्योग लगाने के लिए ओडीओपी के तहत ऋण भी मुहैया होगा। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताते चले कि इसके पहले इस जनपद में ओडीओपी में जनजातीय शिल्प (ट्राइबल क्राफ्ट) का चयन हुआ था। अब गुड़ के साथ दो उत्पाद शामिल हो गये है।डीएम ने कहा कि जिले में गुड़ उद्योग के वृद्धि की अपार सं...

डीएम ने दी जिले की 49 औद्योगिक इकाइयों को लाॅकडाउन के दौरान संचालन की अनुमति’

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन लखीमपुर खीरी। गुरुवार को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 40 इकाईयों एवं औद्योगिक आस्थान/औद्योगिक क्षेत्र की 09 इकाईयों को लाॅकडाउन अवधि में शर्ताे के साथ ही इकाई में नियमित सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ संचालन की अनुमति प्रदान की। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी। उन्हानें बताया कि जिले में 33-इकाई काष्ठ आधारित (आरा मशीन, वीनियर, प्लाइड), 01-नान वोवेन बैग व मास्क, 02-पैकेजिंग मेटेरियल, 01-आक्सीजन प्लान्ट, 03-बेकरी एवं नमकीन, 03 डिटर्जेन्ट पाउडर, 04 इण्टरलाकिंग टाइल्स, 01 आयुर्वेदिक तेल, 01 के्रशर कोल्हू एवं उनके पार्ट निमार्ण की इकाई को अनुमति प्रदान की है।उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित खाण्डसारी इकाइयां, राइस मिल, फ्लोर मिल, सेनेटाइजर, चीनी मिल डिस्टिलरी, ईट भठ्ठे इत्यादि आवश्यक सेवाओं एवं विशेष श्रेणी की इकाइंया संचालित है।

हर कामगार को सुरक्षित प्रदेश वापिस लाने की व्यवस्था कर रही है सरकार अवनीश अवस्थी

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुनहरा। लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने यहां के मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हरियाणा से श्रमिक वापस आ गए हैं, अब मध्य प्रदेश से वापस लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके बाद गुजरात का नंबर आएगा। प्रदेश सरकार संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य परीक्षण स्थिति की सूची मांग रही है। यह मिलते ही उन्हें वापस लाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि हर कामगार को सुरक्षित प्रदेश वापिस लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है। इसी संबंध में गृह सचिव अन्य राज्य की सरकारों से बात कर रहे हैं। वापिस लाने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से निवेदन किया है कि कोई पैदल यात्रा न करे। प्रदेश सरकार संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य परीक्षण स्थिति की सूची मांग रही है। यह मिलते ही उन्हें वापस ...

मास्क लगाकर पहुॅचें राशन की दुकान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्राप्त करें राशन

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस , मुशीर * आज से उचित दर दुकानों पर बाटेंगा राशन, श्रेणीवार बांटा जायेगा गेहूं-चावल* लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में माह मई, 2020 में नियमित वितरण 01 मई से 12 मई तक ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माह मई, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक को उनके कार्ड पर अनुमन्य 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी योजना का राशनकार्ड उपलब्ध है, को उनके राशनकार्ड में सम्मिलित यूनिट के सापेक्ष 05 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट के अनुसार उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक आधार प्रमाणीकरण विफल होने अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से खाद्यान्न प्राप्त नही कर पाते हैं, उन्हे दिनांक 12 मई 2...

इरफान खान व ऋषि कपूर जी जैसा कलाकार जो हम सब को छोड़ कर चले गए उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुश्री,सुनहरा। मुंबई ।मैं प्रिया सिंह सुल्तानपुर गांव पलहीपुर से हूं " मुंबई आने के बाद मालूम  हुआ की फिल्म इंडस्ट्री में कितनी मेहनत है मेरे घरवाले जरा भी राजी नहीं थे पर सबसे लड़ाई झगड़े करने के बाद आना पड़ा और दूसरी बात मेरा सपना था धर्म जी से मिलना क्योंकि मैं उनकी बचपन से फैन थी क्या मालूम किस्मत में होगा कि नहीं।"जब हमारे फिल्म का एक भी व्यक्ति इस दुनिया से जाता है तो हमें बहुत दुख होता है  कल  इरफान खान जी जैसा कलाकार हमारे बीच में नहीं  रहे जब हम अपना घर परिवार छोड़ कर आते हैं तो ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री की हमारा सब कुछ है आज लॉक डाउन में हमारा काम सब बंद है तकलीफ तो बहुत हो रही है पर बस ऊपर वाले से यही दुआ करेंगे कि जल्दी सब सही हो जाए हम यही कहेंगे सब से हाथ जोड़कर कि प्लीज घर में रहिए अगर एक महीना आप सब ना निकले तो उसके बाद सब सही हो जाएगा सरकार हम सब के लिए सोच रही है हमारी जान बचाने के लिए यह सब कर रही है नहीं तो उसको कोई शौक थोड़ी है हम जिंदा रहेंगे फिर हम कमा सकते हैं खुशी-खुशी रह सकते हैं इसलिए मोदी जी ने बो...

सब्जी आढती से बदमाशों ने साठ हजार रुपए लूटे

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,मुशीर लखीमपुर खीरी। शहर की मंडी समिति से घर जा रहे सब्जी आढ़ती मोहल्ला हिदायत नगर निवासी चंदू की तीन बदमाशों ने बाइक ओवरटेक कर रोक ली। तमंचा दिखाकर रुपये से भरा थैला लूट ले गए। थैले में 60 हजार रूपये की नकदी थी। गगतना सुबह 10 बजे हुई। घटना के बाद व्यापारियों में भय है। प्रभारी निरीक्षक सदर अजय प्रकाश मिश्र के साथ मौके पर पहुँचे सीओ सिटी विजय आनंद ने आढ़ती से पूछताछ की। पुलिस ने नाका बंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

डीएम - एसपी ने व्यापारियों के साथ की बैठक '

Image
न्यूज खीरी एक्सप्रेस, मुशीर। लखीमपुर खीरी। गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक  पूनम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न ट्रेडों के व्यापारियों संग की बैठक की । बैठक में जिले के ओरेन्ज जोन से ग्रीन जोन में परिवर्तित हो जाने पर प्रदान की जाने वाली छूटों पर वृहद चर्चा की । बैठक में मार्केट के निकट पाकिंग कहां पर होगी , किन-किन मार्गा को नो - व्हीकल जोन बनाया जाय, संकरी गालियों में दुकानदारों को छूट न दिये जाने , जिले के बार्डर इसी प्रकार सील रहे , प्रतिष्ठानों को विधिवत सेनेटाइजेशन , हैण्डवांशिग , मास्क का प्रभावी इस्तेमाल जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं चर्चा हुई । हालांकि जिला प्रशासन ने इस पर निर्णय न लेकर पांच अधिकारियों की एक टीम गठित है , जो सुझावों को संग्रहित करके पर्याप्त मंथन के बाद अपनी रिर्पोट डीएम को सौपेगी। जिसपर तत्समय जिलाधिकारी के स्तर से निर्णय लिया जायेगा और उसकी सूचना विभिन्न माध्यमों के माध्यम से आमजन को भी दी जायेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरपी दीक्षित ने कोविड - 19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत और अधिक सावधानी बरतने के साथ सोशल डिस्ट...

संकट के समय में नही किया जा रहा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किसान कर रहे हैं भुगतान चुकाने की मांग

Image
* न्यूज खीरी एक्सप्रेस,नरेन्द्र कुमार वर्मा* लखीमपुर खीरी। गन्ने की फसल उत्तर प्रदेश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक विशेष स्थान रखती है। गन्ना उत्तरी यूपी में मुख्यतः कैशक्रॉप के रूप में बोया जाता है और यहाँ कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार भी गन्ना ही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की इतनी महत्वपूर्ण फसल होने के बावजूद भी गन्ना किसानों का अर्थशास्त्र पिछले कुछ वर्षों में सुधरने की बजाय बिगड़ता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से एक तरफ गन्ना किसान हाड़-तोड़ मेहनत करके गन्ने का उत्पादन बढ़ा रहा है वहीं दूसरी तरफ भाव और भुगतान की समस्या से जूझ रहा है। बकाया भुगतान के मसले में सरकार हर दूसरे माह कड़ी चेतावनी देकर अपने दायित्व की इतिश्री कर देती है और किसान भुगतान होने की उम्मीद में फिर अपने खेत जुट जाता है। शराब उत्पादन, चीनी उत्पादन, इथेनॉल उत्पादन और तमाम तरह के उत्पाद गन्ने से बनते है फिर भी गन्ना किसान अपनी मेहनत की कमाई के लिए दर दर भटकता फिर रहा।2017 के चुनाव में बीजेपी ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों को 14वें दिन भुगतान की व्यवस्था की जाएगी लेकि...

आमंत्रित होकर गन्ने की ट्राली घर पर पलटी एक की मौत गरीब परिवार पर फूटा कहर

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस,सुश्री सुनहरा/माता प्रसाद। लखीमपुर/धौरहरा/ खीरी। गुरुवार को सुबह 3:00 बजे एक परिवार पर टूटा कहर मामला ऐरा  खमरिया का है  घर मे सो रहे  परिजनों पर गन्ने से भरी ट्रॉली पलटने से पति की हुई मौत पत्नी व बच्चे घायल पत्नी को घायल अवस्था में पड़ोसियों  द्वारा उपचार के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पहुँचाया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना ईसानगर पुलिस ने म्रतक का शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गन्ने से भरी ट्रॉली मोहम्मदापुर रास्ते से गोबिन्द शुगर चीनी मिल को जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गन्ने की चपेट में आने से  मुन्नू अली (45)पुत्र मालिक अली  की मौके वारदात पे ही मौत हो गई जिसमें एक महिला और बच्चा लगभग सुरक्षित बच  पाया मृतक निवासी मजरा समर्दा हरी गाँव कटैला पूर्वा का रहने वाला है जो की अपने परिवार के साथ   घर में सो रहे थे अचानक गन्ने से भरी ट्राली जिनके ऊपर पलट गई  जिसके चलते मुन्नू अली की मौत हो गई और पत्नी मुन्नी को काफी अंदरूनी चोटें आई है। मृतक...

बूढ़ी आंखों को इंतजार रहता है भूख भी मिटती है दिल में प्यार रहता है रेहरियां चौकी इंचार्ज मनीष पाठक के लिए

Image
न्यूज खीरी एक्सप्रेस, शाजिफ हुसैन/रामकुमार कश्यप लखीमपुर/मोहम्मदी/खीरी। भूखा पेट बेबस आंखें करती हैं इंतजार पेट भरता है दुआएं मिलती हैं चाहने वालों को रहता है इंतजार क्योंकि हर रोज कुछ ना कुछ गरीब वृद्ध बेबस लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने रहरिया चौकी इंचार्ज ने अपने इस कार्य से लोगों के दिलों पर राज किया और इस लाक डाउन में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे बताते चलें  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी रेहरिया टीम द्वारा लगातार व गुरुद्वारा बाबा गुरनाम सिंह सेवा बाबा सोनू सिंह  खालसा जिम सेंटर समाजसेवी अमरजीत सिंह वृद्धि मां की सेवा कर ने से आनंद होता है आज 34 वे दिन भी इन की ऐसी दशा है कि किसी के यहां कोई भी नहीं है किसी की उम्र 70 वर्ष है ,कोई खुद से खाना बना रही है तो कोई बीमारी आदि से पीड़ित है इनकी सेवा करने से आनंद प्राप्त होता है आत्म संतुष्टि महसूस हो रही है इन मां की सेवा कर के ईश्वर का परम सौभाग्य है की ऐसे समय में इन की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हो सेवा का यह भाव ईश्वर की असीम अनुकंपा से जारी रहेगा जब तक लाक डाउन चलता रहेगा तब तक यह खाने की व्यवस्था करीब...

पत्रकारिता के लिए बदनुमा धब्बा है कुलपहाड़ पुलिस

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, सुश्री सुनहरा उत्तर प्रदेश का महोबा जनपद। फिर सुर्खियों में पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे मे  महोबा जनपद। निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार और पत्रकारिता को जमींदोज कराने न का नाम है थाना कुलपहाड़ पुलिस-? बदतर चेहरा, भद्दे बोल और कानून के नंगे नाच का पाठ पढ़ाने का नाम है थाना -कुलपहाड़ पुलिस-? किसी की टोपी किसी के सिर रखने का नाम है कुलपहाड़ की खाकी बर्दी -? जी हां, आखिर ऐसा क्यों-? खेल खेल रही है, कुलपहाड़ की खाकी पुलिस -?  संबैधानिक अधिकारो की धज्जियां उड़ाने बाली पुलिस का यदि कोई टारगेट का नाम है तो- पत्रकार और पत्रकारिता-? कानून को जीवित रखने के लिए पुलिस तंत्र  व्यवस्था लागू की गई, और पुलिस को ऐसे अधिकार दिए गए जिसमें हर कानून के रखवाले का सम्मान हो और जो कानून तोड़ने की जहमत करें तो उन्हें कानून की जंजीरों से जकड़ कर सजा दिलाई जाये नकि दी जाये।। लेकिन महोबा जिले का एक थाना ऐसा है जहां यह लागू नहीं होता और उस थाने का नाम है कुलपहाड़ थाना-? अब आप ही देखिए जनपद महोबा के थाना कुलपहाड़ पुलिस को जिनके अधिकारी भी वहां के हर नाजायज काम का समर्थन...

अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 8000 लहन नष्ट कर पुलिस ने 600 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तीन को किया गिरफ्तार

Image
न्यूज़ खीरी एक्सप्रेस, मुशीर। लखीमपुर-खीरी।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत सांसिया कोलोनी में क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उ0 नि0 भूपेंद्र सिंह,  उ0 नि0 अजय कुमार मिश्र तथा थाना एवं PRV 2866 के स्टाफ एवं महिला आरक्षियों सहित भारी भरकम पुलिस बल के साथ जे0 सी0  बी0 लेकर दबिस दी  गयी. दबिस के दौरान करीब 8000 किलो ग्राम लहन नष्ट कि गयी तथा 600 लीटर अवैद्य कच्ची शराब बरामद की  गयी. मौके से शिमला पत्नी स्व0 हरी सिंह, रेखा पत्नी कुशाल सिंह, मंजू पत्नी हरी प्रसाद सभी निवासी सांसिया कॉलोनी को महिला पुलिस के माध्यम से अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया.  भौगोलिक परिस्थिति का लाभ उठाकर वेद प्रकाश उर्फ़ वेदू पुत्र बद्री, सोनू पुत्र अशोक, मोनू पुत्र अशोक, आतिश उर्फ़ गोलू पुत्र राकेश, अमरजीत उर्फ़ पाले पुत्र स्व0 हरी मास्टर,  राहुल पुत्र राजू, शकील पुत्र हरबट सभी निवासी सांसिया कॉलोनी  मौके से भाग गए.  पुलिस अधीक्ष...

सुंदर तीन चित्रों को "रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" आकर्षक उपहार प्रदान करेगा सर्वेश वर्मा प्रधानाचार्य

Image
लखीमपुर-खीरी।कोरोना वायरस महामारी के इस संकटकाल में आप सब घर पर रहें, सुरक्षित रहें। सरकार के नियमों का पालन करें। पुलिस, डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों के त्याग और समर्पण में सहयोग कर आप भी कोरोना वॉरियर बने। "रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" इस कोरोना विश्व युद्ध में जागरूकता फैलाने हेतु आपके अंदर छुपे हुए कलाकार को आमंत्रित करता है, तथा आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए "COVID 19 कला प्रतियोगिता" का आयोजन करा रहा है। आप अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए कोरोना वायरस महामारी से संबंधित कोई भी चित्र बनाकर उसे इस व्हाट्सएप्प नo .09452506576पर या ईमेल आई डी rlbinter.college@gmail.comपर भेज सकते हैं। सबसे सुंदर तीन चित्रों को "रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज" आकर्षक उपहार प्रदान करेगा। आपसे आग्रह है चित्र अपने विवेक व बुद्धि से बनाये जिससे आपकी प्रतिभा का आंकलन हम सही तरह से कर सकें। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं तथा इस महामारी से लड़ने के लिए चित्र के माध्यम से संदेश दे सकते हैं। चित्र भेजने की अंतिम दिनांक 2 मई 2020 है। भेजते समय निम्नलिख...

रघुवीर यादव बने किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
न्यूज खीरी एक्सप्रेस सुश्री सुनहरा,चीफ एडीटर लखनऊ।किसानों की समस्या व उनकी आवाज़ के लिए कई संगठन कार्य कर रहे है पर गत एक वर्ष से किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर के डी मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता किसान भाइयों की समस्याओं को उठा रहे है। अब ये आवाज़ उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के विभिन्न क्षेत्रों व राज्यो मैंपहुँचे । एवं किसान कल्याण संघ के प्रचार प्रसार व व किसानों की समस्याओं को सरकार व प्रशासन तक पहुचाने के लिए आज राष्ट्रीय के डी मौर्य जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया है । कार्यकारिणी में अरविंद चित्तोरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , गोपीचंद गुप्ता व अवधलाल कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव , मोनू कुमार झा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , सलीम इदरसी व रघुवीर यादव राष्ट्रीय सचिव , एड. चांद आलम राष्ट्रीय प्रवक्ता , पंकज सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , दीपक सिसोदिया ,अवीश सैनी व प्रदीप कुमार सदस्य बनाये गए है।